AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

बच्चों की नादानी को राजनीतिक रुप देने की घृणित कोशिश निंदनीय: गोबिन्द कांडा

 abslm सिरसा, 03 अक्तूबर 2018

 हरियाणा लोकहित पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोबिन्द कांडा ने हिसारिया बाजार में हुए शनिवार रात के झगडे और उसके बाद के घटनाक्रम की कड़ी निन्दा की है। गोबिन्द कांडा ने कहा कि कुछ लोग बच्चों की नदानी स्वरूप हुई घटना को अपनी राजनीति चमकाने के लिए पीडित व्यापारी और बच्चों के परिवार के सदस्यों को गुमराह कर रहे हैं। इनका एकमात्र उद्देश्य जातिवाद का जहर घोलकर , समाज को तोड़कर वोटो की राजनीति करना है। कांडा ने कहा कि सिरसा शान्ति और सौहार्द का प्रतीक है। परंतु कुछ लोग बच्चों की गलती से हुई घटना को अपने राजनीतिक फायदे के लिए बढा-चढ़ाकर पेश करने का षड़यंत्र कर शहर में भय का महौल बनाने का प्रयास किया है। कांडा ने कहा कि दोनो पक्षों में लगभग समझौता हो चुका था।
व्यापारी भी सोमवार रात की बैठक के बाद बच्चों को माफ करने पर सहमति बना चुके थे। इसबारे में मंगलवार को लिखित में समझौता होना तय हो गया था। परंतु कुछ लोग शहर के शान्तिपूर्ण महौल को खराब करने की कोशिश कर रहे है। परंतु समाज में नफरत फैलाने  की किसी भी साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे। सिरसा में शान्ति और भाईचारा कायम रखना हमारी प्राथमिकता है। कांडा ने कहा कि कानून व्यवस्था को तोड़ने वाले और समाज में जातिवाद फैलाने वाले कथित नेताओं से सख्ती से निपटने की आवश्यकता है।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है