Abslm 1/6/2019 लक्ष्मण सिंह स्वतंत्र
दिल्ली सरकार ने गरीब लोगों के उत्थान के लिए स्ट्रीट वेंडर एक्ट का पालन करते
हुए चुनावों की घोषणा हो चुकी है वेंडर्स के मामले के बाद दिल्ली में भी वेंडर्स
कमेटी का चुनाव जल्दी होने के आसार हैं, इसी उद्देश्य से दिल्ली प्रदेश स्ट्रीट वेंडर विंग आज जोश के साथ मैदान में
उतर गई वेंडर कमेटी चुनाव को लेकर आज आम आदमी पार्टी मुख्यालय आईटीओ में प्रदेश के
समस्त पदाधिकारी की मीटिंग हैदर भाई व प्रदेशाध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में
आयोजित करी गई
आज स्ट्रीट वेंडर विंग की जो मीटिंग हुई है वह काफी ठीक रही और जिन
पार्टी अधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि उन्हें सभी जोनों में जो भी चुनाव
में खड़े हो रहे हैं उनके नॉमिनेशन से लेकर चुनाव प्रचार होने तक उनकी सहायता करें
प्रदेशाध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा स्ट्रीट वेंडर
विंग के सभी अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी सीट खाली ना रह जाए अगर कोई
सीट खाली रह जाएगी तो स्ट्रीट वेंडर कानून को दिल्ली में लागू करने में कठिनाइयों
का सामना करना पड़ सकता है
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है