AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

प्रशासन ओर बस मालिक की वजह से 4 वर्षीय एकलौते मासूम की गई जान

abslm 11/09/2019 सचिन गुप्ता

खरगोन(म.प्र)रविवार जिला मुख्यालय से पंद्रह किलोमीटर की दूरी पर बिस्टान के आगे मोहनपुरा में एक अत्यंत दर्दनाक घटना घटी मिर्जा ट्रेवल्स की कोई बस चितोड़गड़ भुसावल राजमार्ग पर बस एम पी 12 0071 में दो सीटों के बीच 8इंच का गोल छेद बस में केरोसिन डालने हेतु कीया गया था उसी छेद से 4 वर्ष का मासूम अपने माता पिता की इकलौती सन्तान ,हर्षित काबरी अपनी दादी के साथ अपने घर बस में बैठकर घर जा रहा था तभी उस छेद से गिरकर पिछले पहिये में आने से दर्द नाक मोत हो गई ,एक और जहाँ शासन ट्रैफिक के नए सख्त नियम ला रहा है ,वहाँ ऐसी दुर्घटना का होना मन को विचलीत कर देता है।बिस्टान रोड पर कच्चे में चलने वाली बसों का ईश्वर ही मालिक होता है, अधीकांश बसे केरोसिन से चलती है ,परमिट देने वाले प्रशासन पर बस मालिक व ड्राइवर ,कंडक्टर पर लापरवाही की जांच होना चाहिये । आर टी ओ साहब कच्चे में चलने वाली बसों की सघन जांच कर अनफिट बसों को तत्काल बन्द करना चाहिए। ताकी भविष्य में कोई मासूम असमय काल के गाल में में ना जा पाए। उस परिवार की मनोस्थिति की कल्पना की जीए जिसने अपने खानदान का इकलौता चिराग प्रशासन और बस मालिको की लापरवाही से हमेशा हमेशा के लिये खो दिया

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है