AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

‘एक्स-रे : द इनर इमेज’ के स्टार कास्ट ने दिल्ली में किया फिल्म का प्रचार

abslm 23/11/2019

नवोदित अभिनेता राहुल शर्मा और याशी शर्मा, सिंगर स्वाति शर्मा (‘बन्नो तेरा’, ‘स्वैग के पीछे’ फेम) के साथ अपनी आनेवाली फिल्म ‘एक्स-रे : द इनर इमेज’ के प्रचार के लिए दिल्ली पहुंचे। 
बता दें कि ‘एक्स-रे : द इनर इमेज’ एक युवा लड़के पर आधारित फिल्म है, जो भावनात्मक परिवर्तनों, दुविधाओं और उसी के नतीजों का सामना करता है। फिल्म राजीव एस. रुइया द्वारा निर्देशित है और 29 नवंबर को रिलीज़ होगी।
कनॉट प्लेस के पीवीआर प्लाजा में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में स्वाति ने कहा कि ‘मैंने अपना डेब्यू ‘बन्नो तेरा स्वैटर’ गाने से किया था और लोगों ने मुझे बहुत सराहा, लेकिन उन्होंने सोचा कि मेरी आवाज़ एक निश्चित शैली के लिए सीमित है। इस फिल्म के साथ मैंने उस विचार प्रक्रिया को बदलने की कोशिश की है। मैंने एक गीत जिगलिया गाया है, जिसके लिए मुझे सराहना भी मिल रही है।’

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है