abslm 12/12/2019
अभिनेत्री से निर्देशक बनीं दिव्या खोसला कुमार ने हाल ही में नेहा कक्कड़ द्वारा गाया गया उनका नवीनतम ट्रैक ‘याद पिया की आने लगी’ रिलीज़ किया। टी-सीरीज़ के बैनर तले लेबल किए गए अपने इसी गाने के प्रचार के लिए वह दिल्ली आई थी। बता दें कि दिव्या खोसला टी-सीरीज़ के चेयरमैन भूषण कुमार की पत्नी हैं। यह गीत फाल्गुनी पाठक के 90 के दशक के सुपरहिट गीत का रीमेक है।
मीडिया से बात करते हुए दिव्या ने ट्रैक के लिए मिले प्यार के प्रति अपना आभार जताया, ‘मैं दर्शकों की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने गाने को इतना प्यार दिया है और इसे सोशल मीडिया पर 110 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। दुनिया भर से उस वेशभूषा को भी वीडियो के जरिये प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे मैंने इस गाने के वीडियो में पहना है।’
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है