AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

शिवरात्रि के उपलक्ष्य में कुटिया में जागरण 19 और हवन-यज्ञ एवं भंडारा 21 को

ABSLM 18/2/2020
प्रसिद्ध गायक क न्हैया मित्तल करेंगे भजनों की अमृतवर्षा
LAXMAN SINGH 

सिरसा।  देश में  पहली बार 351 ज्योत के विशाल जागरण का आयोजन आगामी 19 फरवरी को शिवरात्रि के उपलक्ष्य में रानियां रोड स्थित  श्री बाबा तारा जी कुटिया (श्री तारकेश्वर धाम) में किया जाएगा। यह जानकारी सिरसा के विधायक एवं पूर्व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा के अनुज एवं श्री तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने दी।
गोबिंद कांडा ने कहा कि यह सिरसावासियों का सौभाग्य और बाबा तारा जी की कृपा है कि पूरे देश में पहली बार 351 ज्योत का जागरण सिरसा में हो रहा है।। उन्होंने बताया कि इस विशाल जागरण को विधिवत रूप से करने के लिए श्री विवेक आश्रमधाम नोहर वाले गुरूजी श्री फूसाराम जी के परम अनुयायी सुशील जी अपनी भक्त मंडली सहित सिरसा पधारेंगे। जागरण में विशेष रूप से डेरू की धुन एवं राजस्थानी भाषा में मां शेरांवाली का गुणगान किया जाएगा। इच्छुक भक्त 351 ज्योत में अपनी जोत श्री बाबा तारा कुटिया में बुक भी करवा सकते हैं। जागरण में  सिरसा के विधायक एवं पूर्व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा ज्योति प्रज्जवलित करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रसिद्ध गायक कन्हैया मित्तल भजनों की अमृत वर्षा करेंगे।
उन्होंने बताया कि जागरण में चमत्कारिक रूप से एक साथ 351 ज्योत प्रज्वलित होंगी। श्री गुरू सुशील जी का संदेश है कि  मां के दरबार में ज्योत में शामिल हुए भक्तों को भी अपने साथ नारियल लाना होगा, जिसपर मां की कृपा होगी उसका नारियल स्वत: चमत्कारिक ढंग से फूट जाएगा जो मातारानी का आशीर्वाद होगा। गोबिंद कांडा ने बताया कि आगामी 21  फरवरी शिवरात्रि को श्री बाबा तारा जी का जन्मदिवस है तथा इस पावन अवसर पर श्री कुटिया में प्रात: 06:00 बजे हवन-यज्ञ एवं प्रात: 09:00 बजे से भंडारे का  सिरसा के विधायक एवं पूर्व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा शुभारंभ करेंगे।  जिसमें सभी धर्मप्रेमी भंडारे का प्रसाद ग्रहण करें व बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न स्थानों से श्री तारा बाबा कुटिया तक आने जाने के लिए निशुल्क वाहन सुविधा का प्रबंध किया गया है।
उउधर श्री तारा बाबा कुटिया मेंं विशाल जागरण और भ्ंाडारे को लेकर तैयारियां जोरों पर है।
फोटो गोपाल कांडा एवं गोबिंद कांडा

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है