AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

फिर सील हुआ दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर, सीमा पर लॉकडाउन-2 जैसी स्थिति लागू





25,/05/ 2020 |abslm  लक्षमण सिंह

गाजियाबाद जिला प्रशासन का कहना है कि इस दौरान एंबुलेंस और जरूरी सेवा से जुड़े वाहनों को भी आने-जाने की अनुमति होगी।

मुख्य बातें
कोविड-19 केस में इजाफा होता देख गाजियाबाद जिला प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम
दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर लॉकडाउन-2 जैसी स्थिति लागू रहेगी, जरूरी सेवाओं को अनुमति
मीडियाकर्मी, चिकित्सा और जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों की आवाजाही जारी रहेगी
नई दिल्ली : गाजियाबाद में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर जिला प्रशासन गंभीर हो गया है। गाजियाबाद जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए सोमवार को दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर को एक बार फिर सील कर दिया। बॉर्डर पर स्थित लॉकडाउन-2 जैसी होगी। प्रशासन ने अपनी नोटिस में कहा है कि मीडियाकर्मी सहित जरूरी सेवाओं में शामिल लोगों को पास की जरूरत नहीं होगी। इन लोगों के पास आईडी होने पर उन्हें सीमा पार करने की अनुमति होगी। इस दौरान एंबुलेंस और जरूरी सेवा से जुड़े वाहनों को भी आने-जाने की अनुमति होगी। 
रविवार को जिले में कोरोना वायरस से 10 लोग संक्रमित मिले। इसके बाद जिले में कोविड-19 से संक्रमण की संख्या बढ़कर 227 हो गई है इनमें 33 एक्टिव केस हैं। जिला प्रशासन ने अपने एक आदेश में कहा, 'पिछले कुछ दिनों में गाजियाबाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमति मामलों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली है। इनमें से ज्यादातर वे लोग हैं जो दिल्ली और गाजियाबाद की यात्रा करते हैं। इसलिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी की सलाह पर जिला प्रशासन ने दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर को बंद करने का फैसला लिया है।' प्रशासन का कहना है कि लॉकडाउन-2 की तरह सख्ती सीमा पर बरती जाएगी।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है