भिवानी, 1 फरवरी-2021
बजट में जिस प्रकार नीजिकरण को बढ़ावा दिया गया है, उसे देखते हुए लगता है कि केन्द्र सरकार देश की आर्थिक बर्बादी को आपदा में अवसर के रूप में बदलकर चंद पुंजीपतियों का गुलाम बनाना चाहती है। ये बात हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अशोक बुवानीवाला ने आज केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जारी आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही। बुवानीवाला ने कहा कि बजट आम आदमी की समस्याओं को बढ़ाने वाला है। पेट्रोल, डीजल पर सेस, एफडीआई, रेलवे सहित कई सरकारी कंपनियों को बेचने की तैयारी आम आदमी को बुरी तरह प्रभावित करेंगी और महंगाई की मार से जीवन बेहाल करेगी। बुवानीवाला ने कहा कि सरकार की योजना भारत की संपत्तियों को चंद पुंजीपतियों को बेचकर बदले में अपना चुनावी प्रबंधन पूरा करने की है। आम जनता से उसका कोई लेना-देना नहीं है। खोखले दावों के खेल से देश का गरीब व मध्यम वर्ग खुद को ठगा महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि बजट में न तो गरीब व मध्यम वर्ग की जनता का ध्यान रखा गया है और न हीं लघु व मध्यम उद्योग धंधों, खुदरा व्यापार को बचाने की कोई योजना को लागू किया गया है।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है