AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

फतेहाबाद में अध्यात्मिक विभाग की तरफ से बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में डिश बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

abslm 15/2/2021



मनोहर मेमोरियल शिक्षण महाविद्यालय, फतेहाबाद में अध्यात्मिक विभाग की तरफ से बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में डिश बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत स्वीट डिश बनाओ, स्नेक्स बनाओ व फ्रूट व सलाद कटिंग व सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मे बी.एड. व डी.एड. विभाग के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहें

स्वीट डिश बनाओ प्रतियोगिता - काजल प्रथम, मंजू द्वितीय, सुविधा तृतीय
स्नेक्स बनाओ प्रतियोगिता - अनीता प्रथम, काजल द्वितीय, स्माइल तृतीय, सिमरन सांत्वना पुरस्कार
फ्रूट व सलाद कटिंग व सजाओ प्रतियोगिता - जिनिया प्रथम, वीना द्वितीय, काजल तृतीय व रितिका सांत्वना पुरस्कार
निर्णायक मण्डल की भूमिका अमनप्रीत कौर, मधु मैहता व सोमराज ने निभाई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डा. जनक रानी ने कार्यक्रम इंचार्ज सुनीता तलवाड़ सहित समस्त स्टाॅफ सदस्यों व विद्यार्थियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है