abslm 24/3/2021 Skmittal सफीदों :
गऊ सेवादल व आजाद युवा संगठन ने मिलकर शहीदों की याद में नगर में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च सरस्वती स्कूल पुरानी अनाज मंडी से शुरू होकर प्रमुख बाजारों से होते हुए महाराजा अग्रसैन चौंक पर पहुंचा। अग्रसैन चौंक पर युवाओं ने शहीदों को अपनी श्रद्धांजली अर्पित करते हुए मोमबत्तियां जगाई। अपने संबोधन में गऊ सेवादल के प्रधान अजय माहला ने कहा कि आज शहीदी दिवस पर पूरा देश शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत को याद कर रहा है। इन्ही शहीदों की बदौलत आज हम खुली व आजादी की सांस ले रहे हैं। शहीदों ने भारत की आज़ादी, कल्याण और प्रगति के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया।
हमारा भी कर्तव्य बनता है कि शहीदों व बलिदानियों के द्वारा बताए गए मार्ग पर चले। यहीं उन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजली होगी। इस मौके पर आजाद युवा संगठन के प्रधान रवि मलिक, रिंकु जांगड़ा, निटू धीमान, आजाद, मिंटू व सावन हिंदू मौजूद थे।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है