abslm 28/03/2021 Skmittal सफीदों :
अंटा कालोनी सफीदों में लोगों ने एक दुकान का शटर फाड़कर चोरी कर रहे एक युवक को भनक लगने पर रंगे हाथों पकड़ा है। गतरात्रि नगर की अंटा कॉलोनी में लोगों ने मौके पर उसकी धुनाई भी कर डाली।
पकड़े गए युवक की पहचान सुशील उर्फ शीला निवासी गांव डिडवाड़ा हाल निवासी सफीदों शहर के रूप में हुई है। लोगों ने उसके पास से 6495 रुपए नकद व एक मोबाइल फोन बरामद किया है। लोगों ने इसकी सूचना सफीदों पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जाता है कि आरोपी सुशील (29) के खिलाफ करीब आधार दर्जन मामले दर्ज हैं और बीत गई 26 मार्च को ही जमानत पर आया था।
पता यह भी चला है कि रात को सुशील द्वारा चोरी करते पकड़े जाने पर किसी ने उस पर फायर कर दिया और वह फायर उसके पैरों में जा लगा। पैरों में गोली लगने पर वह घायल होकर गिर गया। लोगों ने उसे पकड़कर नागरिक अस्पताल सफीदों में दाखिल करवाया। जहां पर उसे प्राथमिक उपचार देकर जींद रैफर कर दिया गया।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है