abslm 5/4/2021Skmittal सफीदों :
नगर के हाट रोड़ स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में सहायक मैनेजर के बाद 6 और कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव मिलना कोरोना बम फूटने के समान है। इस स्थिति पर बैंक स्टाफ व उपभोक्ताओं के हडकंप की स्थिति है। फिलहाल बैंक में पब्लिक डिलिंग बंद कर दी गई है।सोमवार को उपभोक्ता अपने कामों को लेकर बैंक में आए तो उन्हे बैंक का मुख्यद्वार बंद मिला। बैंक प्रबंधन की ओर गेट पर कोरोना के कारण बैंक बंद होने का नोटिस चस्पा किया गया। नोटिस को देखकर अपने कार्यों के लिए उपभोक्ताओं को निराश होकर बैरंग लौटना पड़ा। अधिकारियों व कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने उन्हे होम क्वारनटाईन कर दिया है। गौरतलब है कि बीत गए शनिवार को इस बैंक शाखा के सहायक मैनेजर की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। कई दिनों से बुखार इत्यादि की समस्याएं होने पर उक्त अधिकारी ने अपना कोरोना टैस्ट करवाया तो उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव पाई। सहायक मैनेजर ने अपने आप को कोरोना पॉजीटिव होने की सूचना शनिवार को ही बैंक प्रबंधन को दी थी। जिसके बाद सारे मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई। सूचना पाकर विभाग की टीम ने बैंक के सारे स्टाफ के कोरोना सैंपल लिए थे। जिनमें से 6 ओर लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है