abslm 7/6/2021 Skmittal सफीदों :
नगर के मार्किट कमेटी रोड़ पर ठीक जैन मंदिर के सामने लगा बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर पिछले करीब एक महीने से खराब है लेकिन महकमा ना तो इसे ठीक कर रहा है और ना ही इसे बदल रहा है। महकमेे की इस लापरवाही के कारण वार्ड 13 के करीब दो दर्जन परिवारों को इतनी भयंकर गर्मी में बिजली समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि जैन मंदिर रोड पर लगे इस ट्रांसफार्मर के अंदर का एक सैल पिछले एक महीने से खराब है और इसे बदला नहीं गया है। इस ट्रांसफार्मर पर पूरी कालोनी का लोड है। ज्यादा लोड पड़ते ही या तो यह ट्रिप करने लगता है या फयूज उड़ाने लगता है। रात भर में करीब 6 से 7 बार इस ट्रांसफार्मर का फयूज उड़ता है।
फयूज उड़ते ही पूरे कालोनी अंधेरे के आगोस में समा जाती है और लोगों की नींद हराम हो जाती है। फयूज उड़ते ही शिकायत केंद्र पर फोन किया जाता है तो वहां पर फोन नहीं उठता। बार-बार फोन करने पर नहीं उठने की स्थिति में लोग शिकायत केंद्र पर पहुंचते है तो वहां पर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं मिलता। शिकायत केंद्र का फोन भी पड़ौसियों को दिया हुआ पाया जाता है। उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली शिकायत केंद्र के साथ लगते कमरे में गरीब मां-बेटा रहते हैं। बिजली कर्मचारी इन दोनों मां-बेटा को फोन पकड़ाकर चले जाते है और उपभोक्ताओं के फोन कोई नहीं उठाता। उपभोक्ताओं का आरोप था कि शिकायत केंद्र पर बिजली कर्मी कई-कई घंटे लेट आते हैं और कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है। उपभोक्ताओं ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए वे महकमें के आलाधिकारियों से कई बार मिल चुके हैं लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है