AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

ग्रामीणों द्वारा जीओ टावर की केबल काटने पर प्रीवैंसन आफ डैमेज एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज।

 

केबल कटने से गांव में रिलायंस जीओ की सेवा ठप्प।

ABSLM 3/06/2021 Skmittal सफीदों : 


पिछले दिनों गांव निम्नाबाद में ग्रामीणों द्वारा रिलायंस जिओ टावर की केबल काटने पर बीएसएनएल के स्थानीय मण्डल अभियंता पी कुमार ने पुलिस को शिकायत देकर सफीदों ग्रामीणों पर मोबाईल टावर की केबल डैमेज करने के आरोप मे पब्लिक प्रोपर्टी (प्रीवैंसन आफ डैमेज) एक्ट 1985 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कराया है। पी कुमार ने इस आशय की शिकायत जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी थी जिनके निर्देश पर सफीदों के सदर थाना मे आज यह मामला दर्ज किया गया है। पी कुमार ने शिकायत मे कहा है कि बीएसएनएल ने गांव निमनाबाद मे हरदीप सिंह की जमीन में मोबाईल फोन सेवा के लिए टावर लगाया हुआ है जिसमे रिलायंस जीओ कंपनी की भी हिस्सेदारी है। उन्होंने लिखा है कि बीत गई 10 मई को ग्रामीणों ने इस टावर से रिलायंस जीओ की केबल को डैमेज कर दिया जिनका कहना था कि मोबाईल रेडिएशन के दुष्प्रभाव से उनके गांव मे मौत हो रही हैं और किसी भी वस्तु को हाथ लगाने पर जोर से करंट लगता है। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें लाइक करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... https://youtu.be/4CoBS4tzMJ4

शिकायतकर्त्ता ने लिखा है कि 12 मई को उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया कि यह टावर डीओटी के मार्गदर्शन के तहत स्थापित है और इससे मानव जीवन को कोई नुकसान नहीं होता लेकिन ग्रामीण नहीं माने। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। रिलायंस जीओ से वीरवार को बताया गया कि 10 मई से अब तक रिलायंस जीओ की केबल डैमेज होने से इसी गांव मे सेवा ठप्प है तथा कोई और ईलाका इससे प्रभावित नहीं है क्योंकि इसके पड़ोसी गांवों साहनपुर, डिडवाड़ा, मलिकपुर व खातला मे मोबाईल टावर की सेवा चालू है। 10 मई को ही इस उपमंडल के गांव खरकगागर मे भी रिलायंस की केबल को ग्रामीणों ने डैमेज कर दिया था।लेकिन कंपनी के कर्मियों ने उसी दिन उसे चालू कर दिया था। सफीदों सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है