abslm 1/6/2021 Skmittal सफीदो :
सीआईए स्टाफ नरवाना ने 30 ग्राम हेरोइन के साथ महिला को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। सीआईए स्टाफ नरवाना के इन्चार्ज उप-निरिक्षक राजेश ने बताया कि जीन्द पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम हरियल चौक नरवाना पर मौजुद थी कि सहायक उप-निरिक्षक रवीन्द्र कुमार को सूचना मिली कि चमेला कालोनी नरवाना में एक महिला जो नशीला पदार्थ बेचने का धन्धा करती है। वह गऊशाला के पास ग्राहक के इंतजार में खडी है। जिस सूचना पर टीम द्वारा चमेला कालोनी जाकर आरोपिया की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 30 ग्राम हेरोइन बरामद करके आरोपिया के खिलाफ थाना शहर नरवाना में एनडीपीएस अधिनयम के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपिया को आज अदालत में पेश करके 14 दिन न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया गया है।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें लाइक करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... https://youtu.be/EqmPSMtPiwE


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है