abslm 2/06/2021 Skmittal सफीदों :
शहीदों के सफीदों के जींद रोड पर स्थित नंदीशाला के प्रधान एवं गौरक्षा दल के जोन अध्यक्ष योगी दीपक चौहान ने त्रिवेणी लगाकर बेहद सादगीपूर्ण तरीके से अपना जन्मदिन मनाया। आज अपने जन्मदिन पर त्रिवेणी लगाकर गौ भगत योगी दीपक चौहान ने गौ सेवा के साथ-साथ पर्यावरण की सेवा में अपना कदम बढ़ाया है। इस जन्मदिन के मौके पर नगर के गण्यमान्य लोगों ने नंदीशाला पहुंचकर योगी दीपक चौहान को जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर समाजसेवी सुभाष जैन ने नंदीशाला को 21 हजार रूपए की धनराशी दी। वहीं नगर पार्षद गौरव रोहिल्ला ने चारा काटने की मशीन नंदीशाला को भेंट की। अपने संबोधन में योगी दीपक चौहान ने कहा कि वर्तमान दौर में मनुष्य ने अपने निजी लाभ के लिए वृक्षों को बेदर्दी से काट डाला। कोरोना महामारी के दौरान के लोगों ने इसके गंभीर परिणाम उस वक्त साक्षात देखने को मिले जब सांसे आक्सीजन सिलेंडरों के रूप में खरीदनी पड़ी। आक्सीजन की कमी के कारण हजारों लोग मौत के मुंह में चले गए।यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें लाइक करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
आने वाले समय की गंभीरता को देखते हुए प्रत्येक मनुष्य को आज से ही एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए और उस वृक्ष को पालने की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में हर शुभ अवसर पौधरोपण कर समाज को सकारात्मक संदेश देना चाहिए। उन्होंने कहा कि त्रिवेणी का आध्यात्मिक व वैज्ञानिक दोनों महत्व हैं। त्रिवेणी की पूजा करने से कष्ट दूर होते हैं और शरीर में सकारात्मक उर्जा का प्रवेश होता है। त्रिवेणी में बड़, पीपल और नीम के पौधे लगाए जाते हैं। इनसे हमें कई जड़ी बूटियां प्राप्त तो होती ही हैं साथ-साथ त्रिवेणी से हमें हर वक्त आक्सीजन प्राप्त होती है। इस मौके पर सुभाष जैन, गौरव रोहिल्ला, अरविंद शर्माख्, अरूण खर्ब, प्रवीन मित्तल, यशपाल सूरी, राजू वर्मा, कपिल शर्मा, गौरव शर्मा, चन्नी सैनी, मनीष भारद्वाज व अनिल मौजूद थे।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है