AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन को मिली धमकी बाद गौसेवक को मिली जान से मारने की धमकी

 abslm 2/06/2021 Skmittal सफीदों : 

पिछले दिनों हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुुमार गर्ग को धमकी मिलने के बाद अब सफीदों क्षेत्र में गौसेवक अजय मालहा प्रधान गौ रक्षा सेवा दल को भी जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उसी प्रकार पाकिस्तानी नंबर से दी गई है जिससे चेयरमैन श्रवण कुुमार गर्ग को धमकी दी गई थी। अजय मालहा ने इस बारे सफीदों पुलिस को शिकायत दे दी है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में अजय मालहा ने कहा कि वह पिछले 4 सालों से गौसेवा के कार्यों में सलंग्र है।

उसके मोबाइल नंबर व्हाट्सएप कॉल करके अनजान व्यक्ति ने मेरे को जान से मारने की धमकी दी तथा गौसेवा बंद करने के लिए कहा। काल करने वाले ने कहा कि गौसेवा बंद कर दो नहीं तो जान से मार देंगे। इसके अलावा उसने मेरे साथ गाली-गलौज भी किया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 506 आईपीसी व 66सी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पत्रकारों से बातचीत में अजय माहला ने बताया कि काल करने वाले ने कहा कि तुम्हारे चेयरमैन का तो नंबर आ चुका है और अब तुम्हारी बारी है। उन्होंने कहा कि वे इन धमकियों से घबराने वाले नहीं है और वे इसी प्रकार से गौसेवा के कार्यों में लगे रहेंगे।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें लाइक करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है