AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

वरिष्ठ नागरिक फोरम जींद ने पुलिस लाइन प्रांगण में किया सभा का आयोजन

abslm 8/6/2021 Skmittal सफीदो : 

वरिष्ठ नागरिक फोरम जींद ने आज पुलिस लाइन प्रांगण में सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में जींद जिला के पुलिस अधीक्षक श्री वासिम अकरम और आई पी एस ने भी भाग लिया। श्री अकरम के पुलिस अधीक्षक के चार्ज लेने के बाद वरिष्ठ नागरिक फोरम जींद की यह प्रथम सभा थी। इस अवसर पर सभी सदस्यों द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री वासिम अकरम के जिला जींद में कार्य भार ग्रहण करने पर स्वागत किया गया व उनके प्रगति शील कार्यकाल की कामना की गई। डॉ ए के चावला, प्रधान ने फॉरम द्वारा कोरोना महामारी के समय के दौरान की गई विभिन्न  कल्याणकारी गतिविधियों के बारे अवगत करवाया। महामारी समय के पूर्व सी एल जी द्वारा निपटाई गई शिकायतों पर आंकड़ों सहित चर्चा की गई और इसे दोबारा कार्यान्वयन करने के लिए उपर्युक्त स्थान उपलब्ध करवाने की चर्चा की गई जो कि पिछले कुछ समय से लंबित है। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें लाइक करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... https://youtu.be/FtENbnvXygU

श्री अकरम जी ने भी सी एल जी के वरिष्ठ सदस्यों के अनुभव का लाभ महिला शिकायत प्रकोष्ठ में उठाने की इच्छा जाहिर की जिस के लिए उपर्युक्त प्रारूप तैयार करने को कहा गया। श्री चावला जी ने बताया कि सी एल जी का एक अलग अस्तित्व है जिस की सरंचना हरियाणा पुलिस एक्ट के तहत की गई है और साथ ही उसके दिशा निर्देशों के अनुपालना को भी सुनिश्चित करना है। श्री अकरम ज़ी ने उप पुलिस अधीक्षक को जल्द सी एल जी के लिए ऑफिस के प्रबंध के निर्देश दिए ताकि शिकायतों को निपटाने में तेजी लाई जा सके। सभा में सर्व श्री ए के चावला, प्रधान, इन्दर सिंह भारद्वाज, रमाकांत शर्मा, पी सी जैन, सत प्रकाश भारद्वाज, चमन लाल ग्रोवर, सुभाष पाहवा, कर्नल डी के भारद्वाज, कैप्टेन वेद प्रकाश जे पी गर्ग , वासदेव आहूजा, जोगिंदर सिंह पाहवा व ईश्वर दत कौशिक ज़ी ने भाग लिया। धन्यवाद के साथ सभा का समापन किया गया। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है