AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

मजदूर पर युवती के अपहरण का आरोप लगा करवाया केस दर्ज

ABSLM 1/6/2021Skmittal सफीदों : 

शिकायत के आधार पर सफीदों सदर पुलिस ने एक मजदूर द्वारा युवती के अपहरण का केस दर्ज किया है। गांव रत्ताखेड़ा में एक ईंट भट्टा पर काम कर रहे मजदूर लक्ष्मण ने सफीदों सदर पुलिस शिकायत देकर कहा कि इसी भट्टा पर काम कर रहा एक अन्य कर्मी उसकी बेटी का अपहरण कर ले गया है। उसने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह परिजनों के साथ भट्ठा पर मजदूरी करता है। 30 मई को वे दिनभर काम कर सो गए थे तब इसी भट्ठे पर काम करने वाला मजदूर मनीष उसकी 16 वर्षीय बेटी का अपहरण करके ले गया। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है