AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

पार्षद गौरव रोहिल्ला ने नागरिक हस्पताल में भेंट किया वाटर कूलर।

 

काफी समय से मरीजों व उनके सहायकों को नहीं मिल रहा था पीने का पानी।

abslm 9/06/2021 Skmittal सफीदों :

सफीदों के नागरिक अस्पताल में काफी समय से मरीजों व उनके सहायकों को पीने का पानी नहीं मिल रहा था। जिस पर नगर पार्षद गौरव रोहिल्ला के संज्ञान में यह समस्या आने पर पार्षद ने बुधवार को अस्पताल परिसर में वाटर कूलर भेंट किया। वुमन इरा फाउंडेशन की अध्यक्षा गीतांजली कंसल ने वाटर कूलर का उद्घाटन किया। इस मौके पर नागरिक अस्पताल के डा. विकास गुप्ता व डा. तुषार विशेष रूप से उपस्थित थे। अपने संबोधन में समाजसेविका गीतांजली कंसल ने कहा कि इस भयंकर गर्मी के मौसम में किसी को पानी पिलाना बेहद पुण्य का कार्य है। पहले समय में पीने के पानी की सुविधा के लिए जगह-जगह लोग पानी की छबीलें लगाते थे और अब के दौर में इस प्रकार के कूलरों की स्थापना की जाने लगी है। नगर पार्षद गौरव रोहिल्ला ने अस्पताल में वाटर कूलर लगवाकर बेहद अच्छा कदम उठाया है। नागरिक अस्पताल के कोरोना नोडल अधिकारी डा. विकास गुप्ता व स्वास्थ्य अधिकारी डा. तुषार ने जनता की सुविधा की खातिर अस्पताल में वाटर कूलर समर्पित करने के लिए नगर पार्षद गौरव रोहिल्ला का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में बाहर से आए लोगों के लिए पीने के पानी की दिक्कतें थी और उन दिक्कतों को समझते हुए पार्षद गौरव रोहिल्ला ने यह बेहद अच्छा कार्य किया है। अपने संबोधन में नगर पार्षद गौरव रोहिल्ला ने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर वे इस कोरोनाकाल में जनता को सुविधाएं पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें लाइक करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... https://youtu.be/AcJhYaF44Hs

कोरोना के दौरान उन्होंने पूरे नगर के 17 के 17 वार्डों को सेनेटाईज करवाया, जरूरतमंदों को राशन, दवाईयां व फल पहुंचाएं, कोरोना से निदान के लिए पूरे शहर में हवन यात्रा चलाने के साथ-साथ लोगों को कोरोना से जागरूक करने का कार्य किया गया है। अभी मेरे संज्ञान में नागरिक अस्पताल में पीने के पानी की समस्या आई थी। मैने इसका तत्काल संज्ञान लेकर स्वयं के कोष से यह वाटर कूलर लगवाया है। इस वाटर कूलर से यहां पर आने वाले मरीजों व उनके तिमारदारों को पीने के पानी की कतई समस्या नहीं रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि आज ही उन्होंने घर बैठे पैंशन बनवाओं अभियान की शुरूआत की है। अगर कोई बुढ़ापा, विधवा या दिव्यांग पैंशन का हकदार हैं तो उसे कहीं पर भी धक्के खाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने इसके लिए कार्यालय की स्थापना कर दी है। पात्र व्यक्ति वहां पर आकर नि:शुल्क आनलाईन आवेदन करवा सकता है। इस मौके पर गौभक्त दीपक चौहान, विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा, जयदेव माटा, यशपाल सूरी व भगवान दास वत्स भी मौजूद थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है