ABSLM 31/08/2021 एस• के• मित्तल सफीदों :
कोरोना महामारी के बाद नगर के श्रद्धालुओं में जन्माष्टमी पर्व को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला। इस पर्व पर मंदिरों में खूब चहल-पहल रही तथा श्रद्धालुओं के आगमन को लेकर नगर के सभी मंदिरों को जमकर सजाया गया था। लगभग हर मंदिर रंग-बिरंगी लाइटों से जगमग कर रहा था। मंदिरों में राधा-कृष्ण समेत अन्य देवी-देवताओं के जीवन चरित्र से जुडी झांकियां प्रदर्शित की गई थी।
नगर की पुरानी अनाज मंडी स्थित श्री सतनारायण मंदिर, हाट रोड स्थित श्री सांई कृपा मंदिर, गीता मंदिर, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविधालय, विश्वकर्मा मंदिर व हनुमान मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया। दिनभर व्रत से रहकर श्रद्धालुओं ने मंदिरों का भ्रमण किया और रात को श्रीकृष्ण के जन्म के उपरांत चंद्रमा को अर्घ देकर अपने व्रत को खोला। नगर के अनेक मंदिरों में भजन-कीर्तन का कार्यक्रम रखा गया तथा कई स्थानों पर कृष्ण-राधा के स्वरूप धरे कलाकारों ने अपनी नृत्य कला के माध्यम से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।फोटो कैप्शन 3.: मंदिर में भगवान के दर्शन करते हुए श्रद्धालुगण।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है