AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सीआईए स्टाफ सफीदों ने काबू किया मोबाइल स्नेचिंग गैंग दो किए काबू एक फरार, 15 मोबाइल बरामद

abslm 14/09/2021 एस• के• मित्तल :

सीआईए स्टाफ सफीदों ने एक मोबाइल छीनने वाले गैंग को काबू किया है। काफी दिनों से सक्रिय यह गैंग सफीदों, असंध व पानीपत में दर्जन भर वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने पकड़े गए दो युवकों के पास से 15 छीने गए मोबाइल व वारदातों में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है। सीआईए सफीदों प्रभारी अब्बास खान ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि सिटी थाना सफीदों में गांव गंगापुर (आमली) जिला भीलवाडा राजस्थानके सुरेश ने शिकायत देकर कहा था कि वह सफीदों के खानसर चौंक पर आईसक्रीम की रेहडी लगाता है। 23 अगस्त को सांय 5 बजे के करीब उसकी रेहड़ी पर दो नौजवान युवक आईसक्रीम लेने के बहाने आए और मेरी जेब में रखे मेरे मोबाईल फोन को जबरदस्ती निकालकर भाग गए। मै शोर मचाते हुए उनके पीछे भागा तो उन दोनों ने मुझे धक्का देकर गिरा दिया और दोनों असंध रोड की तरफ भाग गए। सिटी थाना में इस संबंध मुकद्दमा नंबर 223 दर्ज किया गया था। जिसके बाद सीआईए ने इस मामले की गहनता से जांच की। 



यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 
जांच के दौरान असंध कस्बे के गांव अरड़ाना के नवीन व नरेश नामक दो युवकों को काबू किया। गहनता से पूछताछ के दौरान इन दोनों युवकों ने 12 वारदातें करनी कबूल की है। इन युवकों ने 5 वारदातें सफीदों, 5 वारदातें असंध व 2 वारदातें पानीपत में की हैं। इन युवकों से 15 मोबाइल व वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। इनके साथ एक रवि नाम का लड़का भी शामिल है जो अभी फरार है। उस युवक को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। अब्बास खान ने बताया कि उन्होंने इन बरामद मोबाइलों के आईएमआई नंबर की एक लिस्ट साइबर सेल को भेज दी है। साइबर सेल की मदद से इन मोबाइलों के मालिकों को तलाश करके उनकों ये मोबाइल सौंप दिए जाएंगे तथा उनसे शिकायत प्राप्त करके इन दोनों आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज किए जाएंगे। अब्बास खान ने आरोपियों द्वारा वारदातों को अंजाम देने के तरीके का जिक्र करते हुए बताया कि ये दोनों युवक किसी विरान जगह में राहगीरों को रोकते थे। उन्हें किसी एमरजेंसी का दिखावा करके फोन करने के बहाने उनसे मोबाइल ले लेते थे और मौका लगाकर मोबाइल छीनकर फरार हो जाते थे। एक युवक राहगीरों को अपने जाल में फंसाता तथा दूसरा युवक मोटरसाइकिल स्टार्ट करके तैयार रहता था। अगर कोई राहगीर विरोध प्रकट करता तो आरोपी उन पर अपने बल का प्रयोग करते थे। आरोपियों ने छीने गए अपने परिचितों को किसी ना किसी बहाने से दे रखे थे। उन्होंने बताया कि इन पकड़े गए युवकों की जानकारी असंध व पानीपत पुलिस को दे दी गई है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह जल्द ही किसी की सद्भावना में आने से बचे। अगर कोई आपसे फोन करने के लिए मांगता है और आपको उसकी मजबूरी जायज लगती है तो खुद मोबाइल पर नंबर डायल करके दें।

फोटो कैप्शन 2: पत्रकारों को जानकारी देते हुए सीआईए प्रभारी अब्बास खान।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है