AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

आदि शंकराचार्य कान्वेंट पब्लिक स्कूल सफीदों में बच्चों का कोरोना जांच अभियान नागरिक अस्पताल सफीदों की टीम ने लिया 150 बच्चों का कोरोना सैंपल

 abslm 2/9/ 2021एस• के• मित्तल सफीदों :

 नगर के आदि शंकराचार्य कान्वेंट पब्लिक स्कूल में बच्चों का कोरोना जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान आगामी शनिवार तक जारी रहेगा। पहले दिन सफीदों के नागरिक अस्पताल से पहुंची टीम द्वारा 150 बच्चों का कोरोना सैंपल लिया गया। इसके साथ-साथ आगामी दो दिनों में स्कूल स्टाफ की भी कोरोना जांच करवाई जाएगी। स्कूल प्राचार्य डा. आरयू तिवारी ने कहा कि विद्यालय हरियाणा सरकार के नियमों अनुपालन के लिए कटिबंध है। सरकार द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह भी सरकार के इस अभियान में सहयोग देकर हरियाणा राज्य को कोरोनामुक्त बनाने में सहयोगी बने। स्कूल में पहुंची स्वास्थ विभाग की टीम का स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित गौतम ने आभार प्रकट किया।

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 


फोटो कैप्शन 7.: बच्चों का कोरोना टैस्टिंग करती स्वास्थ्य विभाग की टीम।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है