AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सीआईए सफीदों ने ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के 3 सदस्य किए काबू 228 किलो कॉपर वायर की बरामद कोर्ट में पेश कर लिया 1 दिन का रिमांड

ABSLM 18/09/2021 एस• के• मित्तल : 

सीआईए सफीदों ने जिला पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम व एएसपी नीतिश अग्रवाल के दिशा-निर्देशन तथा सीआईए सफीदों इंचार्ज अब्बास खान के नेतृत्व में ट्रांसफार्मर चोर गिरोह को पकडऩे में सफलता हासिल की है। सीआईए ने इस गिरोह के 3 लोगों को काबू किया है। पकड़े गए लोगों की पहचान काला उर्फ रामपाल निवासी बलीयाना (सांपला), मनी निवासी जींद व श्यामलाल निवासी जींद के रूप में हुई है। सफीदों क्षेत्र में ट्रांसफार्मर व उसके सामान के चोरी होने की अनेक घटनाएं सामने आई थी। इस संबंध में पुलिस ने कई मामले दर्ज किए थे। सीआईए सफीदों को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रांसफार्मर चोरी करने वाला गिरोह जींद में छिपा हुआ है। सूचना मिलने पर सीआईए ने टीम का गठन किया तथा संभावित ठिकाने पर दबिस देकर इन तीनों को काबू किया गया। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 

सीआईए इंचार्ज अब्बास खान ने बताया कि पकड़े गए 3 लोगों में काला उर्फ रामपाल निवासी बलीयाना (सांपला) व मनी निवासी जींद ट्रांसफार्मरों से सामान चोरी करते थे और जींद निवासी श्यामलाल इनसे वह चोरी किया गया सामान खरीदता था। आरोपियों से 228 किलोग्राम कॉपर की तार बरामद की गई है। अब्बास खान ने बताया कि इन आरोपियों के खिलाफ पहले भी अनेक मामले दर्ज है और इनके साथ 3 लोग ओर भी शामिल हैं, जिन्हे भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि के उपरांत शनिवार को तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

फोटो कैप्शन 1.: सीआईए के गिरफ्त में तीनों आरोपी व बरामद कॉपर।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है