AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

एमसी को लेकर अटल विद्यार्थी संगठन की प्रैस वार्ता विद्यार्थियों की समस्याओं का निराकरण करे अन्यथा 6 सितंबर को यूनिवर्सिटी गेट पर देंगे धरना

abslm 2/9/2021 एस• के• मित्तल सफीदों : 

सीआरएस यूनिवर्सिटी द्वारा यूएमसी घोटाले को लेकर पीजी कॉलेज में अटल विद्यार्थी संगठन के अध्यक्ष अजीत पाथरी व छात्रा प्रमुख याचना सैनी ने प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि यूनिवर्सिर्टी प्रशासन द्वारा बहुत से विद्यार्थियों की यूएमसी बनाई गई। जो ऐप यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन एग्जाम में जारी की थी, उसमें में भी बहुत सारी खामियां थी। छात्र-छात्राओं की इन समस्याओं को लेकर संगठन लगातार आवाज उठा रहा है। संगठन के पदाधिकारियों ने पीजी कॉलेज सफीदों से प्रिंसिपल के माध्यम से एक ज्ञापन वीसी के नाम भेजा गया, जिस पर भी यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन को चेताया कि वह या तो विद्यार्थियों की समस्याओं का निराकरण करे अन्यथा 6 सितंबर को सैकड़ों छात्र-छात्राएं यूनिवर्सिटी गेट पर धरना देंगे। इस मौके पर अजीत पाथरी के अलावा याचना सैनी अमित, ईशु, सावन, शिवानी, योगिता, खुशी, प्रीति, पंकज, मोहित, साहिल व मुकल मौजूद थे।

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 


फोटो कैप्शन 5.: पत्रकारों को धरने की जानकारी देते हुए अजीत पाथरी।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है