abslm 28/09/2021 एस• के• मित्तल :
साइबर अपराध शाखा ने फोन पे के माध्यम से धोखाधड़ी करने के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बता दें कि 14 मई को रामवीर कॉलोनी जींद के शालू ने पटियाला चौकी में शिकायत देकर कहा कि उसके पास एक नंबर 96725 26614 से उसके पिताजी के नाम से कॉल आया और कहा कि तुम्हारे खाते में ₹20000 आएंगे व व्हाट्सएप पर भेजे गए क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए कहा गया खाते में पैसे आने की बजाय ₹30000 निकाल लिए गए। जिस पर भारतीय दंड संहिता 379, 420 के तहत मामला दर्ज किया गया।यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
मामले पर कार्रवाई करते हुए जींद साइबर अपराध शाखा की टीम ने एएसपी नीतीश अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में साइबर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी इरशाद वासी जैवंत, पुनहाना जिला नूह को गिरफ्तार किया है। आरोपी को काबू कर के 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया व गहनता से पूछताछ कर आरोपी ने ठगी किये रुपए बरामद करवाये व वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के ठिकानों के बारे में भी खुलासा किया है जिनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
फोटो कैप्शन 7.: साइबर टीम के साथ गिरफ्तार आरोपी।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है