abslm 17/09/12021 एस• के• मित्तल :.
नगर में इन दिनों घरों में घुसकर वहां पर खड़ी बाईकों से तेल चोरी करने का गिरोह सक्रिय हो गया है। इन वारदातों में आसपास के गांवों के युवक संलिप्त बताए जाते है। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस ने इस संबंध में 2 अलग-अलग मामले दर्ज किए है। पुलिस को दी शिकायत में सीता श्याम कालोनी निवासी निर्मल सिंह ने कहा कि उसने रात को अपनी मोटर साईकिल में तेल डलवाकर उसे अपने घर के अंदर गैलरी में खड़ी कर दी थी। सुबह उठकर उसने मोटरसाईकिल को स्टार्ट किया तो वह स्टार्ट नहीं हुई। मैने मोटरसाईकिल के अंदर तेल चैक किया तो उसके अंदर तेल नहीं मिला। उसके बाद उसने अपने घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरो की फूटेज को चैक किया तो पाया कि तीन नौजवान लड़कों में से एक लडका अपनी मोटर साईकिल पर, दुसरा लड़का घर के सामने गली मे खड़ा था व तीसरा लड़का घर की दीवार को फांदकर मोटरसाईकिल का तेल चोरी कर रहा था। इससे पहले भी ये तीनों लड़के मेरे घर के अंदर घुसकर इस प्रकार की वारदात को अंजाम दे चुके है। मैने अपने तौर पर जानकारी जुटाई तो पता चला कि जो लड़का घर की दीवार को फाद रहा था वह राहुल निवासी सिंघपुरा है। जो लड़का घर के सामने बाहर गली में खड़ा था उसका नाम तुषार निवासी रत्ताखेडा है।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है