AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

गांव अंटा में शहीद भगत सिंह जयंती पर गरीब बच्चों को किए स्पोर्ट्स जूते भेंट

abslm 29/09/2021एस• के• मित्तल :

उपमंडल के गांव अंटा में नेहरू युवा केंद्र व जीत एकेडमी द्वारा शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डासफी के प्रदेशाध्यक्ष जयदीप सिंहमार ने शिरकत की। इस मौके पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। समारोह में बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जयदीप सिंहमार ने एकेडमी में खेलने वाले गरीब बच्चों को स्पोर्ट्स जूते भेंट किए। अपने संबोधन में जयदीप सिंहमार ने कहा कि आज के दौर में बच्चों का शिक्षित होना बेहद आवश्यक है। शिक्षा से जीवन में आगे बढऩे का रास्ता निकलता है। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 

उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि वे बच्चों को जरूर पढ़ाएं ताकि वे आगे बढ़कर परिवार व देश का नाम रोशन कर सकें। भारत को आजाद करवाने वाले शहीदों की शहादत को कभी भी नही भुलाया जा सकता। देश को आजाद करवाने के लिए शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव व चंद्रशेखर आजाद जैसे महान युवा क्रांतिकारियों ने अपनी शहादत दे दी। कार्यक्रम में बच्चों को प्रशस्ति पत्र, मेडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर छात्र नेता रवि नागर, कोच राहुल मेहरा, सोनू श्योराण, पंकज धीमान, मा. विजेंद्र, विकाश सिंहमार, कुलदीप सोलंकी व गुरनाम रूपगढ़ मौजूद थे।

फोटो कैप्शन 5.: बच्चों को सम्मानित करते हुए अतिथिगण।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है