AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

राजकीय महिला महाविद्यालय जींद में पोषण माह से संबंधित कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

ABSLM 21/09/2021  एस• के• मित्तल : 

राजकीय महिला महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा 'महिला एवं बाल विकास मंत्रालय' के सौजन्य से पोषण माह से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाल कल्याण अधिकारी श्री नरेंद्र अत्री ने मुख्य अतिथि के रुप में छात्राओं को संबोधित किया उन्होंने छात्राओं को कुपोषण के कारण तथा निदान के बारे में बताया। संतुलित एवं पौष्टिक आहार के लाभ के बारे में छात्राओं को अवगत करवाया गया। छात्राओं ने उत्साह पूर्व प्रश्न पूछ कर स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी हासिल की। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या राजेश्वरी कौशिक, सहायक प्रोफेसर संदीप शर्मा, सुमिता आश्री सुमन व सुमन खर्ब (राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी) उपस्थित थे। 

यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 


फोटो कैप्शन 12.: कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि नरेंद्र अत्री 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है