AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

बेसहारा नदियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को भी नहीं बख्शा नंदी की चपेट में आने से एसडीएम डॉ आनंद कुमार शर्मा बाल बाल बचे

 ABSLM 8/9/2021 


सफीदों नगर में बेशुमार बढ़ते आवारा सांड लोगों के लिए मुसीबत बनते जा रहे है। अब आम तो क्या खास भी इनका शिकार बनने लगे हैं। एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा अतिक्रमण को लेकर दौरा कर रहे थे कि अचानक सड़क पर मौजूद सांड ने उन पर अपने सिंग से हमला कर दिया। गनीमत तो यह रही कि एसडीएम बाल-बाल बच गए। शहर में यमराज बनकर सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं खासकर नंदियों के आतंक से अब हर वर्ग दहशत में हैं। नगर में इन पशुओं का आतंक अब दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। इस मामले में नगरपालिका पूरी तरह से कुंभकर्णी नींद सोई हुई है। शायद उसे किसी बड़ी घटना के होने का इंतजार है। सफीदों क्षेत्र में बेसहारा गौवंश की स्थिति विस्फोटक हो चुकी है। जहां पर भी नजर दौड़ाओं वहीं बेसहारा गौवंश व नंदी दिखाई पड़ते है। बेसहारा पशुओं के कारण क्षेत्र में अनेक घटनाएं घट चुकी है तथा नित नए हादसे घटित हो रहे हैं। शहर में घूमते आवारा पशुओं के कारण राहगीर चोटिल हो रहे हैं, क्योंकि सड़क पर चलते यह पशु अचानक वाहनों के आगे आ जाते हैं, जिससे खासकर दुपहिया वाहन चालक अचानक ब्रेक लगाने पर नियंत्रण खोने से गिर पड़ते हैं। कई बार तो नंदी में ही भिड़ पड़ते है और उनकी भिडंत का खामियाजा आम जनता, दुकानदारों, वाहन चालकों व राहगीरों का उठाना पड़ रहा है। कई बार नंदी लड़ते-लड़ते दुकानों तक में घुस जाते है। लोगों का एक बड़ा समूह हाथों में लट्ठ व डंडे लेकर दो भिड़ रहे नंदियों को अलग-थलग करता है। 


यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 

बाजारों व सड़कों पर लोगों खासकर महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चों का निकलना दूभर हो गया है। सड़कों, गलियों व बाजारों में नंदियों के बड़े-बड़े झुंड कब्जा करके बैठ जाते हैं। रात में तो समस्या अत्यंत गंभीर हो जाती है। रात्रि के दौरान सुनसान सड़कों व गलियों में दर्जनों-दर्जनों गौवंश के झुंड बैठे मिलते है जोकि गाडिय़ों की लाईट में भी दिखाई नहीं पड़ते।

फोटो कैप्शन 6.: एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा पर हमला करता हुआ सांड। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है