abslm 28/09/2021 सीकर|
सीकर जिले के बेरी गांव के रहने वाले गणेश दीक्षित ने कड़ी मेहनत के सरकारी सेवा में चयन हुआ , गणेश दीक्षित ने सहकारी विभाग केवीएसएस ( दातारामगढ़ ) में पोस्टिंग होने की सूचना मिलते ही उसके मित्रो सहित रिस्तेदारो ने बधाई दी | परिवार के सदस्य गंगाधर दीक्षित ने बताया कि सोमवार को उसका परिणाम आने के साथ ही परिजनो में हर्ष की लहर दौड गई
गंगाधर दीक्षित ने बताया की कड़ी मेहनत के बाद गणेश का सहकारी विभाग में चयन होने से बेरी गांव का नाम रोशन किया | गणेश दीक्षित ने अपनी सफलता का हक़दार अपने माता पिता गुरुजनो को बताया |


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है