ABSLM 4/09/2021 एस• के• मित्तल सफीदों :
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में गुरु नानक सेवा संघ समिति उपमंडल के गांव साहनपुर स्थित राजकीय हाई स्कूल में शनिवार को अध्यापक-छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन संस्था के अध्यक्ष श्याम स्वामी व हैड मास्टर सुभाष चंद्र ने किया। समारोह में मुख्यातिथि वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद देशवाल रहे।
वहीं बतौर विशिष्टातिथि सरपंच राजू राठी, कार्यकारी बीईओ दलबीर मलिक, बैंक मैनेजर विकास मुलतानी, पूर्व बीईओ डा. नरेश वर्मा, समाजसेवी नरेश सिंह बराड़, अधिवक्ता राज सिंह देशवाल, शिक्षाविद् गुलाब सिंह किरोड़ीवाल, समाजसेवी अरुण खर्ब, कच्चा आढ़ती संघ के प्रधान पालेराम राठी, समाजसेवी गुलाब सिंह व समाजसेवी विकास डिडवाड़ा ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया। राजकीय स्कूल की कन्याओं ने हरियाणवी संस्कृति से ओतप्रोत अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। समारोह में शिक्षक सतीश आचार्य, सतीश शर्मा, निर्मला आर्य, नरेंद्र चहल, नरेश कुमार, विजय कुमार, बृजानंद, संदीप कुमार, अशोक कुमार, संजय राणा, विजेंद्र सिंह, महिपाल सिंह, बिमला देवी, रणधीर सैनी, सुमेर मलिक, कृष्णा देवी, रामकुमार, नीरज कुमार, सुरेश कुमार, सुमन देशवाल व सुरेंद्र कुमार को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...इसके अलावा गांव रोहढ़ के छात्र नानक सिंह व टीटो गांव की छात्रा नेहा को साईकिलें भेंट की गई। वहीं गुरु गोबिंद सिंह स्कूल, करसिंधु गांव के स्कूल व साहनपुर गांव के स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी, चोकलेट व मेडल देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा है और प्राचीनकाल से ही गुरु व शिक्षक परंपरा चली आ रही है। एक बच्चे को इस खूबसूरत संसार में माता-पिता लाते हैं लेकिन उसे जीने का असली सलीका व सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा शिक्षक ही प्रदान करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी श्याम स्वामी ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह से नवाजा।
फोटो कैप्शन 2.: कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अतिथिगण।
फोटो कैप्शन 3.: मेधावी बच्चों को सम्मानित करते हुए अतिथिगण।



निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है