abslm 02/9/2021 एस• के• मित्तल सफीदों :
नगर के बीडीपीओ कार्यालय में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण स्कीम के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आशा वर्करों, स्वीपरों व चौकीदारों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन जिला प्रभारी दहल सिंह, सुनील कुमार, एसिस्टेंट जय सिंह, नरेंद्र व स्वच्छ भारत मिशन खंड समन्वय अनिल कुमार विशेष रूप से मौजूद थे। स्वच्छ भारत मिशन जिला प्रभारी दहल सिंह ने प्लास्टिक खत्म करने बारे बताया। उन्होंने कहा कि सार्वभौमिक स्वच्छता प्राप्त करने के लिए किए जा रहे प्रयासों में तेजी लाने के लिए और स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन का आरंभ किया था। यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... मिशन के तहत, भारत में सभी गांवों, ग्राम पंचायतों, जिलों, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने ग्रामीण भारत में 100 मिलियन से अधिक शौचालयों का निर्माण करके स्वयं को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित किया गया। यह सुनिश्चित करने के लिए कि खुले में शौच न करने की प्रथा स्थायी रहे, कोई भी वंचित न रह जाए और ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की सुविधाएं सुलभ हों, मिशन अब अगले चरण ओडीएफ-प्लस की ओर अग्रसर है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के दूसरे चरण के तहत ओडीएफ प्लस गतिविधियां ओडीएफ व्यवहार को सुदृढ़ करेंगी और गांवों में ठोस एवं तरल कचरे के सुरक्षित प्रबंधन के लिए मध्यवर्तन करने पर ध्यान केंद्रित करेंगी।
फोटो कैप्शन 1.: कार्यक्रम में भाग लेते हुए आशा वर्कर, स्वीपर व चौकीदार।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है