ABSLM 1/10/2021 LAXMAN SINGH
मनोहर मैमोरियल महाविद्यालय फतेहाबाद मंे महात्मा गांधी जी की जयंती के उपलक्ष्य में आज आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम व फिट इंडिया रैली का आयोजन किया गया। रैली के दौरान विद्यार्थियों द्वारा बोले गए नारो ‘फिटनेस की दौड़-आधा घंटा रोज’, ‘जन भागीदारी से-जन आंदोलन तक’ से वातावरण गुंजायमान हो गया। इसके साथ ही विद्यार्थियों को 11 अक्तूबर से शुरु होने वाली इंटरनशिप के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। आध्यात्मिक प्राकोष्ठ के इंचार्ज अमनप्रीत कौर व सुनीता तलवाड़ ने विद्यार्थियों को गांधी जी के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीतों के द्वारा महात्मा गांधी जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या डा. जनक रानी ने एन.एस.एस. कोर्डिनेटर डा. गुंजन बजाज व डा. नरेन्द्र कुमार को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई प्रदान की व कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाने वाले विद्यार्थियों का धन्यावद किया।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है