abslm 6/10/2021 एस• के• मित्तल :
उपमंडल के गांव मलिकपुर से दो भैंसे चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी की शिकायत सफीदों पुलिस को दे दी गई है। पुलिस को दी शिकायत में गांव के नरेंद्र सिंह ने कहा कि हर रोज की तरह उसने रात को अपने घर में बने पशुओं के बरामदे में पशु बांध दिए थे। रात के समय अज्ञात चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर उनकी दो भैंसों को चोरी कर लिया गया। सुबह उठकर जब वह पशुओं के बरामदे में गया तो पाया कि वहां से दो भैंसें गायब थी तथा घर का ताला टूटा हुआ था। उसने कहा कि उनके गांव के साथ लगते गांव पधाना के सरकारी स्कूल के सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद हुई है। इस घटना में उसे करीब 220000 रूपए का नुकसान हुआ है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...फोटो कैप्शन 4.: दो भैंसे चोरी


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है