ABSLM 15/10/2021 एस• के• मित्तल :
ट्रैक्टर से गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मृत्तक की पहचान गांव हाट निवासी संदीप के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृत्तक संदीप व उसके साथी बिल्डिंगों में लैंटर लगाने का काम करते हैं। सांय को वे गांव सिवानामाल से लेंटर लगाकर ट्रैक्टर में वापिस लौट रहे थें कि गांव बागडू और सिवानामाल के बीच में सड़क में पड़े गड्ढे पर से जैसे ही ट्रैक्टर का पहिया गुजरा तो पीछे मशीन पर बैठा हुआ युवक संदीप एकदम नीचे गिर गया और ट्रैक्टर का पहिया उसके ऊपर से निकल गया।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
परिणामस्वरूप संदीप की बुरी तरह से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत्त घोषित कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि इस ट्रैक्टर पर संदीप के अलावा 6 ओर मजदूर सवार थे। इस मामले में पुलिस ने मृत्तक के पिता राममेहर की शिकायत में टैक्ट्रर चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 व 304 के तहत मामला दर्ज किया है।
फोटो कैप्शन 3.: मृत्तक संदीप का फोटो।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है