abslm एस• के• मित्तल :
देर रात नगर के नागक्षेत्र मोड के पास चोरों ने 2 दुकानों के ताले चटकाए तथा दुकानों के शट्टर काटने की कोशिश की। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और मौके का मुआयना किया। चोरों ने यहां स्थित गुड्डू फोटोस्टेट व जैन लैबोरेट्री को निशाना बनाया है। गुड्डू फोटोस्टेट के मालिक अंकित जिंदल ने बताया कि वह रात को अपनी दुकान ठीकठाक बंद करके घर चले गए थे। सुबह उसके पड़ौसी ने उन्हे दुकान के ताले टूटे होने की सूचना दी। सूचना पाकर वे मौके पर पहुंचे तो पाया कि दुकान के ताले टूटे हुए हैं तथा दुकान का सामान उथल पुथल है। उसने बताया कि चोर उसके गल्ले में रखी रेजगारी व कुछ रूपए चोरी करके ले गए है। वहीं चोरों ने इसी दुकान के साथ लगती जैन लैबोरट्री को भी निशाना बनाया लेकिन वे वहां कुछ नुकसान नहीं कर पाए। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दे दी गई है। सफीदों ब्रेकिंग न्यूजफेसबुक पर देखने के लिए पेज को नीचे दिए गए लिक पर क्लिक करें और उस पेज को लाइक करें फॉलो करें और सभी दोस्तों को एवं ग्रुप को को शेयर करें.....
फोटो कैप्शन 4.: घटनास्थल पर पहुंची पुलिस।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है