AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

गांव मुवाना में महिला की आत्महत्या का मामला मृतका के भाई की शिकायत पर ससुराल जनों पर हत्या का केस दर्ज

ABSLM  15/10/2021 एस• के• मित्तल :

सफीदों पुलिस ने भाई की शिकायत पर महिला की हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मृत्तक महिला के भाई की शिकायत पर पति, जेठ व जेठानी को मामले में नामजद किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गढी सराये नामदार खां (गोहाना) निवासी सागर ने कहा कि मेरी बहन ज्योति की शादी 10 मई 2016 को सुखविंद्र के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही मेरी बहन ज्योति को तंग व परेशान करना शुरू कर दिया था। पति सुखविंद्र, जेठ सत्यप्रकाश व जेठानी पुजा ने मेरी बहन ज्योति को 12 सितंबर 2021 की रात को मौत के घाट उतार दिया। गौरतलब है कि 12 सितंबर को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव मुवाना मे ज्योति ने अपने घर मे फांसी ले ली है तथा उसके अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है। 


यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं... 
उस वक्त वहां पर मृतका ज्योति के मायके वाले व गांव मुवाना के काफी व्यक्ति मौजुद थे। उस समय मृतका के भाई सागर ने अपने ब्यान में अंकित करवाया था कि उसकी बहन ज्योति ने अज्ञात कारणो से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। उस ब्यान के आधार पर पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई करके शव परिजनों को सौंप दिया था। घटना वाले दिन सिन आफ क्राईम टीम से मृतका ज्योति की लाश व घटनास्थल का निरिक्षण किया था। सीन आफ क्राईम की रिपोर्ट में कुछ शंकाएं जाहिर की गई हैं। उसके बाद मृतका ज्योति के भाई सागर ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि उसकी बहन को पति सुखविंद्र, जेठ सत्यप्रकाश व जेठानी पूजा ने 12 सिंतबर की रात को तीनो ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 व 34 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। 

फोटो कैप्शन 5.: मृत्तका ज्योति का फाईल फोटो। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है