ABSLM 12/10/2021 एस• के• मित्तल :
उचाना पुलिस ने एक बंद पड़ी फैक्ट्री से सामान चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नरेश व बीरू वासी खनोरी, पंजाब के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से फैक्ट्री से चोरी किया हुआ सामान बरामद किया गया है। बता दें कि 10 अक्टूबर को मनोज कुमार वासी काबरछा ने थाना उचाना में दी शिकायत में बताया कि उसकी जेके एंटरप्राइज के नाम से पुराने टायरों से तेल निकालने की फैक्ट्री है जो कि काफी दिनों से बंद पड़ी है जिसमें से एक लोहा पुली,एक टूटी हुई लोहा पुली, दो जनरेटर के गेट, एक पुराना बैरिंग व पुराना स्क्रैप का सामान चोरी कर लिया गया।
यूट्यूब पर यह भी देखें सब्सक्राइब करें और अपने सभी दोस्तों को शेयर करें... सभी खबरों की अपडेट के लिए घंटी जरूर दबाएं...
उसने बताया कि पिछले कुछ दिनों से नरेश व बीरू वासी खनोरी कबाड़ का सामान खरीदने आते हैं। उसे लगता है कि उन्होंने ही वहां से चोरी की है। जिस पर थाना उचाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया। उचाना थाना प्रभारी निरीक्षक सोमबीर ढाका ने जानकारी में बताया कि मुख्य सिपाही विनोद कुमार ने मामले में अनुसंधान कार्य करते हुए दोनों आरोपियों नरेश व बीरू को चोरी किए हुए सामान के साथ गिरफ्तार किया है।
फोटो कैप्शन 1.: चोरी के दोनों आरोपी पुलिस टीम के साथ


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है