AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

विज्ञान दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के साईंस क्लब की तरफ से शिक्षण सहायक सामग्री बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

abslm 28/02/2022 laxman singh
स्थानीय मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय फतेहाबाद में आज विज्ञान दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के साईंस क्लब की तरफ से शिक्षण सहायक सामग्री बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों द्वारा साईंस व अन्य विषयों पर शिक्षण सामग्री सम्बंधी मॉडल बनाए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सारिका शर्मा ने प्राप्त किया जिसने स्किन सम्बन्धित मॉडल तैयार किया था। द्वितीय स्थान हरजीत कौर व तृतीय स्थान पूनम ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों ने मॉडल की सहायता से विज्ञान विषय को सरल बनाकर प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडल की भूमिका सुनीता तलवाड़, ललित चोपड़ा व सुनीता रानी ने निभाई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डा. जनक रानी ने विद्यार्थियों को विज्ञान दिवस की बधाई दी तथा उन्हें एक कुशल अध्यापक बनने के लिए प्रेरित किया।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है