ABSLM 9/8/2022 एस• के • मित्तल
सफीदों, नगर के राजकीय पीजी कालेज के एनसीसी कैडेट्स व एनएसएस स्वयंसेवकों ने मंगलवार को नगर में आजादी केअमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा को कालेज प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय प्रांगण से रवाना किया। यह यात्रा कालेज से शुरू होकर नगर के मुख्य बाजारों से होकर गुजरी। रास्ते भर बच्चों ने भारत माता की जय के नारे लगाकर वातावरण को गुंजायमान कर दिया तथा लोगों को हर घर तिरंगा अभियान के लिए प्रेरित किया।
अपने संबोधन में प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को ओर अधिक मजबूती प्रदान करेगी। यह पहली बार अवसर पर प्राप्त हो रहा है जब प्रत्येक भारतीय को अपने घरों पर तिरंगा फहराने का पूनित अवसर प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर डा. अंजू शर्मा, डा. हरिओम, डा. सरला सहरावत, बलविंद्र, डा. जयविंद्र, प्रदीप मान व रीनू देवी मौजूद थीं।
फोटो कैप्शन 4.: तिरंगा यात्रा निकालते हुए एनसीसी कैड्ेटस व एनएसएस स्वयंसेवक।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है