ABSLM 6/8/2022 ankushsharma
नई दिल्ली : जाने-माने फिल्म निर्माता राहुल मित्रा और राहुल रवैल ने शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में संसद भवन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें हाल ही में प्रकाशित पुस्तक 'राज कपूर: द मास्टर एट वर्क' की प्रतियां भेंट कीं। अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती भाषाओं में लिखी इस पुस्तक के लेखक राहुल
रवैल हैं।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है