AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

महाराजा जन्मेजय खेल स्टेडियम में निकाली तिरंगा यात्रा

abslm 9/8/2022 एस• के • मित्तल   

सफीदों,  नगर के महाराजा जन्मेजय खेल स्टेडियम में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा की अगुवाई खेल प्रकोष्ठ के सचिव मुकेश बुआना ने की। इस मौके पर कोच अंकित भी विशेष रूप से मौजूद थे। यह यात्रा खेल स्टेडियम से शुरू होकर बस स्टैंड तक पहुंची। यात्रा में उपस्थित खिलाडिय़ों व आम लोगों ने तिरंगा यात्रा निकालते हुए देशभक्ति के नारे लगाए। 

अपने संबोधन में मुकेश बुआना ने कहा की हर ब्लॉक पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। इस यात्रा का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम हर घर तिरंगा के साथ-साथ युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाना है। देश को आजाद कराने में असंख्य वीरो ने अपनी शहादत दी है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहे तथा खेलों के साथ जुड़े।

 
फोटो कैप्शन 2.: यात्रा निकालते हुए पदाधिकारी व खिलाड़ी।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है