AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

सम्राट स्कूल के विद्यार्थियो ने खो खो में दिखाया दमखम ।

 ABSLM  6/8/2022 

माताभर रोड़ स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान उच्च माध्यमिक विद्यालय‌ में शनिवार को तीन दिवसीय इंटर हाउस खो-खो प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले आयोजित हुए । विद्यालय निदेशक महेंद्र विक्रम सिंह राठौड़ एवं संस्था प्रधान किस्मत राठौड़ ने बताया कि खो खो प्रतियोगिता में विद्यालय के हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के रेड, ग्रीन, ब्लू तथा येलो हाउस के प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।



प्रथम दिवस और द्वितीय दिवस को विजेता रहने वाली टीमों के बीच फाइनल मुकाबले आयोजित किए गए । हिंदी माध्यम के बालिका वर्ग में ग्रीन हाउस की टीम ने ब्लू हाउस को शानदार पराजित करते हुए जीत हासिल की तथा बालक वर्ग में ग्रीन हाउस को कड़े मुकाबले में रेड हाउस के बालकों ने परास्त किया। 

अंग्रेजी माध्यम के प्रधानाचार्य कृष्णा दाधीच ने बताया कि अंग्रेजी माध्यम के बालिका वर्ग में रेड हाउस की टीम ने ग्रीन हाउस को परास्त कर जीत हासिल की तथा बालक वर्ग में ग्रीन हाउस ने ब्लू हाउस की टीम को हराया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर हर्षवर्धन, राहुल किरडोलिया, अली हसन, प्रियंका, कोमल, उत्तम एवम अंजली चंद्रवीर  को बेहतरीन खिलाड़ियों के रूप में चुना गया ।

अध्यापक रघुवीर सिंह ने बच्चों को खेल के नियमों से अवगत करवाते हुए शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिए टिप्स भी दिए । प्रतियोगिता खेल प्रभारी अंतिमा वर्मा के नेतृत्व में पूरी हुई।  प्रतियोगिता में राजूराम ,सुबोध कुदेशिया, राजवीर सिंह, विष्णु गौड़, गोपाल वर्मा,लोकेश, राधाकृष्ण , शोभा वर्मा , प्रिया, मुकेश सिंह,  कोमल राठौड़, निशा चौहान, विकेश राठौड़ , मनीषा चौधरी, धीरज काबरा, मनोज जांगिड़, इस्लामुद्दीन और शब्बीर अहमद ने अपना योगदान दिया ।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है