ABSLM 4/8/2022 एस• के • मित्तल
सफीदों,प्राथमिक हेल्थ सेंटर हॉट द्वारा उपमंडल के गांव ऐंंचरा खुर्द में डेंगू व मलेरिया से बचाव को लेकर डोर टू डोर सर्वे अभियान चलाया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के एमपीएचडब्ल्यू विजेंद्र कुमार, आजाद सिंह, कुलदीप सिंह, धर्म सिंह, एएनएम सुनीता सुरेश, रोशनी, इशवंती, मीनाक्षी व अनीता मौजूद थीं। सर्वे के दौरान टभ्ीम ने घरों में पानी की टंकी, कूलर, पानी की हौदी, गमले, फ्रीज की ट्रे तथा छतों का निरीक्षण किया। टीम ने घरों पर पड़े टायरों व टूटे बर्तनों हटवाया। टीम को जहां-जहां से भी मच्छरों का लारवा मिला उसको खत्म करवाया। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सप्ताह में एक दिन ड्राई डे अवश्य मनाए।
इस दिन पानी की टंकी, हौदी व फ्रीज को खाली करके उसे पूरी तरह से सुखाएं। टीम द्वारा लोगों को मच्छरों से बचाव के तरीके बताए। उन्होंने लोगों से कहा कि वे पूरी बाजू के कपड़े पहने, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करे, मच्छर भगाने वाली दवाई का इस्तेमाल करें, कमरों में जाली के दरवाजे लगवाएं, आसपास इक्कठा हुए पापी को हटाएं तथा नालियों में काला तेल डालें।
फोटो कैप्शन 4.: लोगों को जागरूक करती हुई स्वास्थ्य विभाग की टीम।
.jpg)

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है