ABSLM 25/8/2022 एस• के • मित्तल
सफीदों,नगर के जींद रोड स्थित नंदी गौसेवा धाम में गौरक्षा करते हुए जिन गौभक्तो ने अपने प्राण गवां दिए थे उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि संजय अधलखा ने शिकरत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद व नंदी गौसेवा धाम के संचालक योगी दीपक चौहान ने की। गौभक्तों ने विक्रांत यादव की प्रतीमा पर पुष्पांजली अर्पित करके उन्हे अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। योगी दीपक चौहान ने बताया कि आज ही के दिन पटौदी के गांव खवासपुर में रहने वाले विक्रांत यादव ने गौमाता को गौ तस्करों से बचाते हुए अपने प्राण निछावर कर दिए थे।
विक्रांत यादव अपनी चार बहनों में इकलौता भाई था। गौ तस्करों ने विक्रांत यादव को अकेला घेरकर हथियारों से बुरी तरह मार डाला था। इस तरह हरियाणा व अन्य कई राज्यो में भी कई गो रक्षक गोरक्षा करते हुए शहीद हुए हैं उन सबको आज श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। इस मौके पर पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि संजय अधलखा, पार्षद योगी दीपक चौहान, पार्षद अखिल गुप्ता, सन्नी सैनी, संदीप प्रजापत, गौरव शर्मा, अमर, रिंकू जांगडा, दीपक प्रजापत, रमेश सैनी व पवन जांगड़ा मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 2.: विक्रांत यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गौभक्त।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है