abslm 23/11/2022 एस• के• मित्तल
सफीदों,संसद भवन में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने वाली बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा को सरला मैमोरियल राजकीय कन्या महाविद्यालय प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। शांभवी ने 19 नवम्बर को संसद भवन में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जन्मदिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए थे। संसद भवन में देश के युवाओं द्वारा राष्ट्रीय नेताओं के जन्मदिवस पर उनको श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नेताओं के जीवन पर विचार व्यक्त किए जाते हैं।
28 फरवरी को युवा संसद कार्यक्रम में जिला स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने के बाद हरियाणा के सभी जिलों के विद्यार्थियों का ऑनलाइन टेस्ट लिया गया, जिसमें शांभवी को चयन हुआ था। कालेज के प्राचार्य डा. शमशेर सिंह मोर ने छात्रा शांभवी को बधाई देते हुए कहा कि शांभवी ने हरियाणा प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। यह हमारे महाविद्यालय के लिए गौरव का क्षण है और छात्रा की उपलब्धि महाविद्यालय की अन्य छात्राओं को भी प्रेरित करेगी। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी सीमा गुप्ता, सुषमना, डा. तेजवीर सैनी एवं डा. विकास लाठर उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन 6.: महाविद्यालय में छात्रा शाम्भवी को सम्मानित करते हुए प्राचार्य डा. शमशेर मोर तथा स्टाफ।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है