AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

पेपर स्कै्रप से भरा कैंटर पेड़ से टकराया पेड़ टूटा लेकिन बड़ा हादसा होते-होते टला

ABSLM 24/11/2022 एस• के• मित्तल       

सफीदों,  नगर के रेलवे रोड पर पंजाब एंड सिंध बैंक के पास स्कै्रप से भरा कैंटर यहां खड़े एक पेड़ से जा टकराया। इस घटना में पेड़ तो टूटकर कैंटर पर आ गिरा लेकिन बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस घटना में कैंटर को काफी नुकसान पहुंचा है। इस कैंटर के ड्राइवर बल्लु ने बताया कि वह रात को लगभग 11 बजे सफीदों से गुजर रहा था तो इस बैंक के पास साइड में गाडिय़ां खड़ी होने की वजह से उसने उनको क्रॉस करने की कोशिश की जिससे झुके हुए शीशम के पेड़ के तने से कैंटर टकरा गया। 

रात का समय होने और सड़क सुनसान होने की वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया लेकिन कैंटर को काफी नुकसान हुआ है। इस घटना के कारण मार्ग दोनों ओर से अवरूद्ध हो गया। मौके पर पुलिस पहुंची और वाहनों को इधर-उधर से निकलवाया। वहीं मामले की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर पेड़ को कटवाकर मार्ग से हटवाया। बता दें कि अभी कुछ दिन पूर्व भी इसी पेड़ से एक हैचरी का कैंटर भी टकरा गया था, जिससे उसमें भरे चूजे सड़क पर फैल गए थे।


फोटो कैप्शन 2.: पेड़ से टकराया हुआ कैंटर। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है