AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

जतिन ने पौधारोपण करके मनाया अपना 11वां जन्मदिवस

 abslm 18/12/2022 एस• के• मित्तल  

    


सफीदों,उपमंडल के गांव सिंघाना के जतिन भारद्वाज ने पौधारोपण करके अपना 11वां जन्मदिवस मनाया। बता दें कि जतिन अपना जन्मदिन हरवर्ष पर्यावरण दिवस के रूप में मनाता है। हर वर्ष एक पौधा लगाकर उसकी देखरेख करने की जिम्मेदारी भी स्वयं लेते हैं। इसके साथ-साथ वे दूसरे बच्चों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित करते हैं। इसी कड़ी में जतिन भारद्वाज अपने गांव के हिंदू हाई स्कूल में पौधारोपण किया।
इस मौके पर जतिन भारद्वाज ने सभी अध्यापकों को भी एक-एक पौधा वितरित किया। जतिन के इस प्रयास की चहुंओर भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है। इस अवसर पर जतिन भारद्वाज ने कहा कि हमें अपने जन्मदिवस पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखरेख की जिम्मेदारी भी समय लेनी चाहिए। इस मौके पर ग्राम सचिव मुकेश भारद्वाज व स्कूल संचालक सतीश राणा विशेष रूप से मौजूद थे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है