AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

स्वास्थ्य जांच कैंप में एक्सपायरी दवाईयां बांटने का मामला पीडि़त ने सीएमओ जींद को दी शिकायत शिकायत में अस्पताल व डाक्टर की डिग्री की जांच की मांग उठाई

abslm 23/12/2022  एस• के• मित्तल      

सफीदों, सफीदों के खानसर चौंक स्थित एक निजी अस्पताल द्वारा लगाए गए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में मरीजों को एक्सपायरी डेट की दवाईयां बांटने के मामले प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई शून्य है। पीडि़त युवक गांव अंटा निवासी अमित कुमार ने अब इसकी शिकायत सीएमओ जींद को दी है। शिकायत में अमित कुमार ने कहा कि 21 दिसंबर को सफीदों के खानसर चौंक स्थित एक निजी अस्पताल में फ्री चेकअप कैंप लगा हुआ था। इस कैंप में मैं और मेरा परिवार दवाई लेने के लिए गए थे। वहां पर हमने अपना चेकअप करवाया। चेकअप करवाने के बाद हमको दवाई दी गई। उसके बाद जब मैंने अस्पताल द्वारा दी गई दवाइयों की एक्सपायरी की तारीख देखी तो वह पैन से कटी हुई थी ताकि दवाई लेने वाला व्यक्ति उसको देख ना सके। मैने किसी तरह से काले रंग को मिटाकर डेट देखी तो वे सारी दवाईयां एक्सपायरी डेट की निकली। जब मैंने अस्पताल में इसका विरोध किया तो उससे सही से बात नहीं की गई। मैं इसकी शिकायत देने सिविल अस्पताल सफीदों में जा रहा था तो आरोपी अस्पताल से जुड़े लोगों ने उसके साथ नागरिक अस्पताल में हाथापाई की और उससे सारी दवाईयां छिन ले गए और जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दे गए। अमित कुमार का कहना है कि नागरिक अस्पताल में हुई उसके साथ मारपीट व दवाईयां छिनने का सारा माजरा अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद है। अमित कुमार ने सीएमओ से सारे मामले की जांच करवाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा उसने अस्पताल में तैनात डाक्टरों की डिग्रियां चेक करने व अस्पताल की जांच करने की भी मांग की है। बता दें कि इस संबंध में अमित कुमार ने एक शिकायत सिटी थाना प्रभारी सुरेश कुमार को भी सौंपी थी।


क्या कहते हैं एसएमओ?
इस मामले में सफीदों नागरिक अस्पताल के एसएमओ डा. जेपी चहल का कहना है कि जैसे ही शिकायत की प्रति प्राप्त होगी, वे जांच शुरू कर देंगे। उन्होंने माना की पीडि़त अमित कुमार उनके पास आया था। उन्होंने उसे लिखित में शिकायत लाने के लिए कहा था लेकिन वह दोबारा उनके पास लिखित शिकायत लेकर नहीं पहुंचा। नागरिक अस्पताल परिसर में उसके साथ जो हुआ वह सीसीटीवी फूटेज में है। अगर पुलिस उनसे फूटेज मांगेगी तो वे उसे पुलिस को दे देंगे।

फोटो कैप्शन 13.: जानकारी देते हुए एसएमओ जेपी चहल। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है